Cricket News

Cricket News : इंग्लैंड में चमका पाकिस्तानी मलिंगा, घातक यॉर्कर से बल्लेबाजों के उखाड़े स्टम्प्स, देखें VIDEO

Featured खेल देश-विदेश

 

नई दिल्ली। Cricket News : इन दिनों इंग्लैंड में T20 ब्लास्ट का रोमांच देखने को मिल रहा हैं। यहाँ पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज़ जमान खान धमाल मचा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीती शाम नॉर्थहैम्पटनशायर और डर्बीशायर की टीमें आमने-सामने थी जिसके दौरान पाकिस्तान के मलिंगा ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। इस मैच में जमान खान ने 3 विकेट झटके जिसके बीच उनकी खतरनाक यॉर्कर भी देखने को मिली।

Cricket News : बता दे कि T20 ब्लास्ट में जमान खान डर्बीशायर टीम का हिस्सा हैं। नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 26 रन देकर विपक्षी टीम के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी बीच जमान ने नॉर्थहैम्पटनशायर के सलामी बल्लेबाज़ इमिलिओ गे को एक खतरनाक यॉर्कर डिलीवर करके क्लीन बोल्ड किया। जमान T20 ब्लास्ट में 11 मैचों में अब तक 19 विकेट झटक चुके हैं। इसमें कई बल्लेबाजों के स्टम्प्स उखाड़ चुके हैं।

 

देखें वीडियो-