Bajaj Finance

Bajaj Finance: बजाज की इस कंपनी ने किया मालामाल, 5 रुपये से पहुंचे 5500 के पार, जानिए कैसे

Featured बिजनेस

 

 

Bajaj Finance:नई दिल्ली: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। 5 रुपये स 5500 के पार पहुंचे गए हैं। बजाज की इस कंपनी ने मालामाल किया है। 1 लाख के 11 करोड़ रुपये बनाए हैं। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)के शेयरों ने 14 साल में 100000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। बजाज फाइनेंस के शेयर इस पीरियड में 5 रुपये से बढ़कर 5500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7777 रुपये है।

Bajaj Finance:अगर किसी व्यक्ति ने 13 मार्च 2009 को बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 11.35 करोड़ रुपये होता। बजाज फाइनेंस के शेयरों ने पिछले 14 साल में 113478 पर्सेंट रिटर्न दिया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप करीब 3,45,883 करोड़ रुपये है।

बजाज फाइनेंस के शेयर 13 मार्च 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (इरए) में 5.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को बीएसई में 5713 रुपये पर बंद हुए हैं।

Bajaj Finance:बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)के शेयरों ने पिछले 5 साल में इनवेस्टर्स को 195 पर्सेंट रिटर्न दिया है। बजाज फाइनेंस के शेयर 6 अप्रैल 2018 को 1933 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को बीएसई में 5713 रुपये पर बंद हुए हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5235 रुपये है।

Bajaj Finance:बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)ने सितंबर 2016 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर एक बोनस शेयर दिया है। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)के शेयर 13 मार्च 2009 को 5.03 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 19880 शेयर मिलते। 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर मिलने के बाद कुल शेयरों की संख्या 39760 होती। बजाज फाइनेंस के शेयर 3 अप्रैल 2023 को बीएसई में 5713 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 39760 शेयरों की कुल वैल्यू 22.71 करोड़ रुपये होती।

Bajaj Finance:नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।