CRIME NEWS

CRIME NEWS: ऑनलाइन सट्टा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 13 एटीएम कार्ड जब्त, बैंक खतों की जांच के बाद हो सकता है ये खुलासा

जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

CRIME NEWS: रायपुर। थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मोबाईल फोन से आॅनलाईन सट्टा संचालित करते 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत काशीराम नगर स्थित उद्योग भवन पास मोबाईल फोन से आॅनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

CRIME NEWS: सटोरियों के कब्जे से 4 नग मोबाईल फोन, 3 नग पासबुक, 11 नग चेक बुक, 13 नग एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1,00,000/- रुपए है।

CRIME NEWS: आरोपियों से जब्त पासबुक, चेकबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड की, की विस्तृत जांच जा रही है। सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 511/23 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 एवं 08 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सट्टा/जुआ खिलाने/खेलने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।

CRIME NEWS: गिरफ्तार आरोपी-

01.रोहित राय पिता प्रेम कुमार राय उम्र 26 साल निवासी स्मृति नगर म.नं. डी-8, थाना जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग।

02.अक्षय मिस्त्री पिता सुदेव मिस्त्री उम्र 23 साल निवासी शीतलापारा पखांजूर जिला कांकेर हाल ाता स्मृति नगर म.नं. डी-8 थाना जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग।