CRIME NEWS

CRIME NEWS : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने रोका अंतिम संस्कार, महिला के गले में फंदे का निशान

Featured जुर्म

CRIME NEWS : रायपुर : आरंग क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्राम गौरभाट निवासी 35 वर्षीय यशोदा साहू की मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया और शव को कब्जे में ले लिया।

CRIME NEWS : पुलिस ने शव को मुक्तिधाम से कब्जे में लेकर जांच शुरू की। महिला के गले में फंदे का निशान पाया गया, जिससे मामला संदिग्ध हो गया। ससुराल पक्ष के लोग अलग-अलग कारणों से मौत की वजह बता रहे थे, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।

CRIME NEWS : पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की पुष्टि हो गई है। आरंग थाना प्रभारी ने हत्या होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।