Cyclone Mocha: नई दिल्ली/कोलकाता। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘मोका’ रविवार दोपहर को इसके बांग्लादेश के काॅक्स बाज़ार और म्यांमार के सितवे के बीच के तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है। इस तूफान का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 18.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 91.3 देशांतर पर स्थित था।
Cyclone Mocha: समाचार एजेंसी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से लगने वाले राज्यों ने इस तूफान के प्रति लोगों को आगाह किया है। उसके अनुसार, पश्चिम बंगाल के 24 परगना ज़िले में बक्खाली समुद्र तट पर सिविल डिफेंस की टीम तैनात है और वह लोगों को सचेत कर रही है। टीम ने जनता और पर्यटकों को सतर्क रहने और समुद्र तट पर न आने की अपील की है।
Cyclone Mocha: चक्रवाती तूफान ‘मोका’ बंगाल की खाड़ी से बांग्लादेश और म्यांमार की ओर बढ़ रहा है. इसमें 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मिज़ोरम, त्रिपुरा और मणिपुर के लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
READ MORE: karnataka Election: कर्नाटक में ढाई-ढाई साल का फार्मूला..? आवास के बाहर लगे भावी सीएम के पोस्टर