Durg Crime: Bodies of children found in two wells of the village, suspicion of murder as hands and legs were tied, sensation in the area

Durg Crime : गांव के दो कुओं से मिले बच्चों के शव, हाथ-पैर बंधे होने से हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी

Featured जुर्म

Durg Crime : गांव के दो कुओं से मिले बच्चों के शव, हाथ-पैर बंधे होने से हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी

Durg Crime : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत खम्हरिया गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो अलग-अलग कुओं से दो बच्चों के सड़े-गले शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।

Durg Crime : अमलेश्वर थाना पुलिस को गांववालों ने सूचना दी कि दो कुओं से दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों बच्चों के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

Durg Crime : शव करीब चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक की उम्र लगभग 10 वर्ष और दूसरे की करीब 12 वर्ष आंकी गई है। अभी तक बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Durg Crime : पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है और जांच शुरू कर दी है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में भय का माहौल है।