DURG CRIME: Friendship on Instagram, then illicit relationship… Woman and child murdered and their bodies thrown in a well, two accused arrested within 12 hours

DURG CRIME :इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर बना अवैध संबंध… महिला और बच्चे की हत्या कर कुएं में फेंका शव, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

Featured जुर्म

DURG CRIME :इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर बना अवैध संबंध… महिला और बच्चे की हत्या कर कुएं में फेंका शव, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

DURG CRIME :दुर्ग। जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में महिला और बच्चे की दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी छत्रपाल सिंगौर का मृतिका सुनीता चतुर्वेदी से इंस्टाग्राम के माध्यम से परिचय हुआ था, जो बाद में अवैध संबंध तक पहुंच गया। जब महिला ने साथ रहने और शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने अपने चचेरे भाई शुभम सिंगौर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।

DURG CRIME :22 जून को ग्राम खम्हरिया के दो अलग-अलग कुओं से एक महिला और एक बच्चे के शव बरामद हुए थे। महिला की उम्र लगभग 30-35 वर्ष और बच्चे की उम्र करीब 8-10 वर्ष बताई गई। महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे और दोनों शव साड़ी में लपेटकर पत्थर बांधकर कुएं में फेंके गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में मामला दर्ज किया।

DURG CRIME :जांच में पता चला कि मृतिका सुनीता चतुर्वेदी रायपुर निवासी थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से सिविल लाइन थाने में दर्ज थी। इंस्टाग्राम पर हुई पहचान के बाद आरोपी छत्रपाल ने सुनीता से नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा दिया। मृतिका बार-बार साथ रहने का दबाव बना रही थी, जबकि छत्रपाल पहले ही किसी और महिला से शादी कर चुका था। इससे तंग आकर उसने अपने चचेरे भाई शुभम के साथ मिलकर 18 जून को रायपुर से महिला और उसके बेटे को खम्हरिया लाकर खेत में गला दबाकर हत्या कर दी और शवों को कुओं में फेंक दिया।

DURG CRIME :गिरफ्तार आरोपी

1. छत्रपाल सिंगौर पिता अजेन्द्र सिंगौर, उम्र 26 वर्ष
2. शुभम कुमार सिंगौर पिता विरेन्द्र सिंगौर, उम्र 22 वर्ष

DURG CRIME :जांच में रही इनकी भूमिका अहम

DURG CRIME :थाना पाटन प्रभारी अनिल कुमार साहू, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार रूसिया सहित अमलेश्वर और क्राइम टीम के अधिकारियों व जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।