ED RAID Breaking : नई दिल्ली:शराब घोटाला मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है.दिल्ली में AAP की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। कभी शराब नीति स्कैम में तो कभी LG से टकराव को लेकर लगातार AAP पार्टी चर्चा में है। वहीँ अब एक और मामले में AAP की मुश्किलें बढ़ गई है। AAP सांसद संजय सिंह के करीबी के ठिकानों पर ED की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 5 से 6 ठिकानों पर ED ने दबिश दी है।
READ MORE: Amazon Dhasu Deals : 17 हजार में घर ले जाये 90 हजार का लैपटॉप, आनलाईन खरीदी का क्रेज,
ED RAID Breaking : बताया जा रहा है कि शराब घोटाला में ED ने ये बड़ी कार्रवाई की है। संजय सिंह ने इस छापेमारी को लेकर सोशल मीडिया में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा – मोदी की दादागिरी चरम पर है। मैं मोदी की तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ रहा हूँ। ED की फर्जी जाँच को पूरे देश के सामने उजागर किया। ED ने मुझसे गलती मानी। जब कुछ नही मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ED ने छापा मारा है।
ED RAID Breaking : ईडी की कार्रवाई को लेकर आप नेता ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी की दादागिरी चरम पर है. मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं. ईडी की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया. ईडी ने मुझसे गलती मानी. जब कुछ नही मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा है. सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं ये जुल्म की इंतेहा है. चाहे जितना जुल्म करो, लड़ाई जारी रहेगी.’