five cars launched: नई दिल्ली: अप्रैल महीने में कम से कम पांच कारों को लॉन्च किया जा सकता है. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अप्रैल 2023 में किस कंपनी की किस कार को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है. अप्रैल 2023 में भारत में आने वाले टॉप 5 अपकमिंग कारों में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, एमजी कॉमेट ईवी, लेम्बोर्गिनी भी शामिल हैं.
five cars launched: मारुति की फ्रोंक्स इसी सप्ताह या फिर अगले सप्ताह में लॉन्च हो सकती है. बलेनो-बेस्ड क्रॉसओवर को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और तभी से इसकी बुकिंग जारी है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. Fronx में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ग्रैंड विटारा वाले होंगे.
five cars launched: ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स की सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है. कंपनी इसे वूलिंग एयर नाम से कई एशियाई देशों में भी बिक्री करती है, लेकिन भारत में इसे कॉमेट नाम से पेश किया जा सकता है. दो दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत भी दस लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.
five cars launched: जापान की लग्जरी कार कंपनी लेक्सस अप्रैल में भारत में नई कार लॉन्च कर सकती है. इसे लेक्सस आरएक्स नाम दिया गया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. लेकिन अब तक इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी आरएक्स एसयूवी को दो वेरिएंट 350 एच और 500 एच में ला रही है. दोनों गाड़ियां हाइब्रिड इलेक्ट्रिक हैं. 500 एच को परफॉर्मेंस के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
five cars launched: इसे भी भारत में अप्रैल में ही पेश किया जा सकता है. यह 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ आ सकती है, जो 639PS और 900Nm आउटपुट दे सकता है. हाइब्रिड सेटअप के साथ (संयुक्त रूप से) 843PS और 1470Nm का आउटपुट मिल सकता है.
five cars launched: Citroen भारतीय बाजार के लिए अपनी सभी नई तीन-पंक्ति SUV तैयार कर रही है. C3 Aircross के नाम से जानी जाने वाली इस SUV का 27 अप्रैल को अनवील किया जाएगा. यह Citroen C3 हैचबैक पर आधारित होगी, लेकिन इसमें दमदार स्टाइल और दमदार स्टाइल होगा. Citroen C3 Aircross में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर मिलेगी जो 109 बीएचपी और 190 एनएम उत्पन्न करेगी, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.