Flipkart sale स्मार्ट टीवी (Smart TV )खरीदना आज लोगों का सपना होता है। लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते खरीद नहीं पा रहे हैं। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। ऐसे लोगों को लिए ही हम ये खबर लेकर आये हैं। बड़ी व स्मार्ट टीवी Smart Tv खरीदने का सपना देखने वालों को सपना सच होने वाला है। स्मार्ट टीवी की खरीदी पर बंपर डिस्काउंट मिलने जा रहा है।
Flipkart sale :मात्र 7,000 रुपये में 32 इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी Smart Tv घर ले जाइये। बंपर डिस्काउंट Discount के साथ यह टीवी आपको मिलने जा रहा है। यह बेहद पतले बेजल्द के साथ मार्केट में आ रहा है।
Flipkart sale :इस स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट Flipkart में भारी छूट के साथ लिस्टेड किया गया है। SENS HD Ready LED Smart TV इस स्मार्ट टीवी में 60 पर्सेंट से ज्यादा फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर अतिरिक्त छूट भी मिल रहा है। पुरानी टीवी के एक्सचेंज 5,000 रुपये कीमत में कम किये जा रहे हैं।
SENS HD Ready LED Smart TV इस स्मार्ट टीवी की मार्केट प्राइस 19990 रुपये निर्धारित की गई है। फ्लिपकार्ट में इस स्मार्ट टीवी में 64 फीसदी का छूट दिया जा रहा है। इस स्मार्ट टीवी को बिना किसी आॅफर के 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 पर्सेंट का अलग से छूट भी मिल रहा है।
Flipkart sale : एक्सचेंज आॅफर में पुराने टीवी का 6000 रुपये तक वेल्यू मिल सकता है। हालांकि पुराने टीवी की कीमत कंडीशन पर आधारित है। इस स्मार्ट टीवी को एंड्रॉयड मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। टीवी के साथ वॉल-माउंट भी दिया जा रहा है, जिससे इंस्टॉलेशन में परेशानी नहीं होगी।
READ MORE: अखिल भारतवर्षिय माहेश्वरी महिला संगठन की बैठक 28 को कानपुर में,अभिनंदन समारोह “उर्विजा” का भी आयोजन