GK Quiz:

GK Quiz: ऐसा कौन सा पेड़ है जिसके नीचे खड़े होने पर इंसान जल जाते हैं? जानिए जवाब

Featured करियर राज्य-छत्तीसगढ़

 

IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है। IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।

GK Quiz: अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता। आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं।

 

GK Quiz: दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है। कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।

IAS Interview question: IAS इंटरव्यू प्रश्न

✓ ऐसा कौन सा पेड़ है जिसके नीचे खड़े होने पर इंसान जल जाते हैं? हिम्मत है तो जवाब दो !
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।

🎯 सवाल– ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बारिश का ही पानी पीता है?

उत्तर : ✓ चातक पक्षी ।

🎯 सवाल : किस देश में फिल्म देखने पर जुर्माना लगाया जाता है?

उत्तर : ✓ दक्षिण कोरिया में ।

🎯 सवाल– किस फल का बीज उसके बाहर होता है?

उत्तर : ✓ स्ट्राबेरी ।

🎯 सवाल– ऐसा कौन सा प्राणी है जो कभी बीमार नहीं होता है?

उत्तर : ✓ शार्क मछली ।

🎯 सवाल– उस जीव का नाम क्या है जो संबंध बनाने के बाद तुरंत मर जाता है?

उत्तर : ✓ नर मधुमक्खी, हमेशा संबंध बनाने के बाद तुरंत मर जाता है।

🎯 सवाल– ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?

उत्तर : ✓ सिंगापुर ।

🎯 सवाल सवाल– सर्दियों में नारियल का तेल क्यों जम जाता है?

उत्तर : ✓ तापमान कम होने के कारण ।

🎯 सवाल : दुनिया की सबसे हल्की गैस कौन सी है?

उत्तर : ✓ हाईड्रोजन गैस ।

🎯 सवाल– कौन सा देश है जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है?

उत्तर : ✓ भूटान ।

🎯 सवाल– किस देश की सेना में सबसे ज्यादा सैनिक हैं?

उत्तर : ✓ अमेरिका की ।

🎯 सवाल– भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री ने की थी?

उत्तर : ✓ मोररजी देसाई ।

🎯 सवाल– किस देश के लोग सबसे ज्यादा एसी का इस्तेमानल करते है?

उत्तर : ✓ अमेरिका के।

सवाल– ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं?

उत्तर : ✓ शमशान घाट ।

🎯 सवाल : किस फल को अमृत का फल कहा जाता है?

उत्तर : ✓ अमरूद ।

🎯 सवाल– किस राज्य में लड़का और लड़की एक साथ घूम नहीं सकते हैं?

उत्तर : ✓ मिजोरम में ।

🎯 सवाल– मच्छर की उम्र कितनी होती है ?

उत्तर : ✓ नर मच्छर की उम्र 10-15 दिन होती है जबकि मादा मच्छर 6-8 हफ्ते तक जिन्दा रहती है।

🎯 सवाल– किस देश को छोटा भारत कहा जाता है?

उत्तर : ✓ फिजी देश को ।

🎯 सवाल– किस जीव का दिल उसके सिर में होता है?

उत्तर : ✓ झींगा मछली ।

सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
👉 मैंशीनील।

GK Quiz: मैंशीनील नाम का ये पेड़ दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ माना जाता है। यह पेड़ कैरेबियन सागर तटों पर पाया जाता है। यह इतना जहरीला है कि इसके संपर्क में आने से शरीर पर छाले पड़ जाते हैं। इसका फल खाने से मनुष्य की जान भी जा सकती है। इस पोस्ट में दिए गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर आपकी जानकारी में बढ़ोत्तरी के लिए है। इनमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं।

GK Quiz: अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।उपरोक्त प्रश्न-उत्तर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर देने का अभ्यास करें। अगर सामान्य ज्ञान के यह प्रश्नोत्तर आपको फायदेमंद लगे तो इसे दूसरों को शेयर जरुर करें।