Hanuman Jayanti 2024:रायपुर। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज है। कहते हैं कि हनुमान जयंती पर शक्तिशाली स्तुति का पाठ करना चाहिए, जो जीवन को सफल बना देती हैं। हनुमान जयंती पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Hanuman Jayanti 2024:वहीं रावांभाठा स्थित जीत रोड लाइंस के आॅनर अजीत सिंह राजपूत ने हनुमान मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया। साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। जीत रोड लाइंस के आॅनर अजीत सिंह राजपूत ने सह परिवार हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।