Fire in Rajkot Game Zone:

IFS Posting: IFS अरूण प्रसाद पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव बने, आदेश जारी

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

IFS Posting: रायपुर। IFS अरूण प्रसाद को पर्यावरण संरक्षण मंडल का सदस्य सचिव बनाया गाय है। अरूण साव के पास अभी तक संचालक ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक छग माटीकला बोर्ड तथा प्रबंध संचालक छग हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड था। अरूण प्रसाद पी 2006 वन सेवा के अफसर हैं।

IFS Posting: आपको बता दें कि अरूण प्रसाद के विभागों का जिम्मा 2017 बैच के IAS चंद्रकांत वर्मा को दिया गया है। चंद्रकांत वर्मा को मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के साथ-साथ अरूण प्रसाद पी के विभागों का जिम्मा संभालेंगे.