बस्तर: बस्तर अधिवेशन के कार्यक्रम की शुरुवात माननीय अतिथियों के दीप प्रज्वलित करने के पश्चात राजकीय गीत के साथ हुआ जिसमे 3000 से अधिक की संख्या में आर एच ओ उपस्थित रहे। सर्व प्रथम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री टारजन गुप्ता संभाग अध्यक्ष श्री सौरभ गौड़ और सम्मत पदाधिकारियों के द्वारा अथितियो का स्वागत पुष्पहार और पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया.
उसके पश्चात श्री सौरभ गौड़ संभाग अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया !प्रदेश अध्यक्ष श्री टारजन गुप्ता के द्वारा आर एच ओ की मांगो को विस्तार से एवम् कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र एवम् जिन राज्य में कांग्रेस की सरकार है उसकी तुलना करते हुए अतिथियों के सम्मुख रखा गया एवम् गांधीवादी विचारधारा पर अधिवेशन के माध्यम से पूरी बात रखी गई । जिसको लेकर सभी अतिथियों ने जायज मांग बताया और जल्द ही पूरा करने का ठोस आश्वासन मंच के माध्यम से दिया । श्री केदार जैन ,कैलाश चौहान ,गजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा जबरदस्त उद्बोधन से अधिवेशन की तारीफ की गई !
माननीय कवासी लखमा (कैबिनेट मंत्री छ ग शासन आबकारी एवम् वाणिज्य ) कोरोना काल में जान जोखिम में डाल कर स्वास्थ्य संयोजक 2 वर्ष तक बिना अवकाश के कार्य किए हैं पूरे प्रदेश ने आपके कार्यों को देखा है इसका फल मुख्यमंत्री जी अवश्य देंगे भूपेश है तो भरोसा है….
प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता जी को संबोधित करते हुए आदरणीय लखमा जी ने कहा है आपकी मांगें जायज है मैं स्वयं मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस विषय पर गंभीरता से चर्चा करूंगा साथ ही प्रतिनिधिमंडल के साथ मध्यस्थता करने को भी तैयार हूं।
माननीय रेखचंद जैन(संसदीय सचिव छ ग शासन )
स्वास्थ्य संयोजक हमारे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है शहरों में फैलने वाली बीमारी एवं गांव मे होने वाली महामारी को रक्षा कवच बनकर रोक देते हैं स्वास्थ्य संयोजक इस पृथ्वी पर भगवान के रूप में कार्य करते हैं आप लोगों की मांगें जरूर पूर्ण होगी इसके लिए हमारे तरफ से पूरी तरह से समर्थन रहेगा ।
माननीय मिथिलेश स्वणर्कार जी अध्यक्ष क्रेडा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ने अपनी उपस्तिति देकर सभी साथियो को बेहतर कार्यक्रम की बधाई दी
माननीय राजीव शर्मा(इंद्रावती नदी प्राधिकरण उपाध्यक्ष )
*छत्तीसगढ़ की महती योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने वाले गांव के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा का लाभ देने वाले हमारे स्वास्थ्य संयोजक ही सबसे बड़े योद्धा हैं पूरी ईमानदारी के साथ हर राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं आज कोरोना जैसे महामारी में हमारे प्रदेश की मृत्यु दर सबसे कम रही आप लोगों ने बहुत ही बहादुरी से कार्य किया है निश्चित ही आपकी मांगें जायज है और हम सभी नेतागण मुख्यमंत्री जी से आपकी मांगों पर चर्चा जरूर करेंगे..
कार्यक्रम के भाषण उद्बोधन के बाद सभी सम्मनियो को संगठन के तरफ से समृत्ति एवम् सम्मान प्रतीक दिया गया ।
इस अधिवेशन में बस्तर संभाग के माननीय विधयाक ,सांसद एवं माहपौर सफीरा साहू एवं सभापति कविता साहू ने सम्मिलित हुई एवं बड़े संख्या में कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल हुए ! छ ग सयुक्त शिक्ष्क संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन ,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ,संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव भी विशिस्ट अतिति के रूप में शामिल हुये !
समानीय अतिति के रूप में बस्तर संभाग के jd ,cmho ,bmo शामिल हुए ! इस अधिवेशन में 3000 से अधिक बस्तर संभाग के सभी जिले के स्वास्थ्य संयोजक एवम् अन्य संभाग के बहुत से जिलाध्यक्ष एवम् अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए । सभी का प्रांतीय टीम और स्थानीय जिला टीम के द्वारा आभार प्रकट किया गया ।