Jehanabad News: जहानाबाद: जहानाबाद में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर की हरकत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार ने जिले में ही तैनात एक सीनियर महिला डिप्टी कलेक्टर को ‘आई लव यू’ और कई आपत्तिजनक मैसेज भेजे। महिला अधिकारी ने इस हरकत से परेशान होकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद साइबर थाने में इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो गई है।
Jehanabad News: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार ने महिला डिप्टी कलेक्टर को बार-बार आपत्तिजनक मैसेज भेजे और प्रेम प्रस्ताव भी कर डाला। महिला अधिकारी ने इस घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
Jehanabad News: विशेष बात यह है कि इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने यह आपत्तिजनक हरकत कर डाली। शिकायत मिलते ही जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने विभागीय जांच शुरू की और एक जांच कमेटी गठित की, जिसमें डीएम के निर्देश पर सीनियर महिला डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया।
Jehanabad News: जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में इंस्पेक्टर के खिलाफ आरोपों को सही पाया। टीम ने पूछताछ के लिए इंस्पेक्टर को बुलाया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया, जिसके बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
Jehanabad News: जहानाबाद में इस तरह की घटना पहली बार नहीं है। इससे पहले हुलासगंज प्रखंड के एक कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी विकास पदाधिकारी को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे और बार-बार कॉल किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी और उनका तबादला कर दिया गया था।
Jehanabad News: इस मामले में साइबर थाना प्रभारी डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। विभागीय कार्यवाही का निर्णय पुलिस अधीक्षक स्तर पर लिया जाएगा।