kanker News

kanker News : मेडिकल स्टोर्स संचालक ने इंजेक्शन लगाया:महिला की हुई मौत, दुकान बंद कर फरार हो गया मालिक

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

kanker News : कांकेर : पखांजूर इलाके के गांव कापसी में मेडिकल संचालक द्वारा बीमार महिला को इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद संचालक मेडिकल दुकान बंद कर फरार हो गया। साथ ही अपना मोबाइल भी बंद कर दिया, जिसकी तलाश की जा रही है। संचालक मेडिकल स्टोर्स के आड़ में अपनी झोलाछाप डॉक्टर की दुकानदारी भी चलाता है।

kanker News : परलकोट इलाके के गांव पीवी 34 निवासी मालति डाकुआ पति बलराम उम्र 55 साल विगत तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थी। सोमवार को वह अपने दामाद वरूण सिकदार के साथ इलाज कराने झोलाछाप डॉक्टर मेडिकल संचालक जगदीश विश्वास के पास पहुंची। कापसी में झोलाछाप डॉक्टर बस्तर मेडिकल के नाम से एक मेडिकल स्टोर चलाता है।

kanker News : इसी की आड़ में अपनी झोलाछाप डॉक्टरी भी करता है। साथ ही एक लैब भी चलाता है। महिला इलाज के लिए पहुंची तो मेडिकल स्टोर संचालक ने पहले महिला का खून जांच किया। रिपोर्ट में महिला को टायफायड होना बताया। इसके बाद मेडिकल संचालक ने महिला को एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के महज आठ से दस मिनट बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी।

kanker News : कापसी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा का बुरा हाल है। आसपास 30 से अधिक गांव हैं तथा आबादी 50 हजार से अधिक है। पूरे इलाके में एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है। कापसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर नहीं होने से ग्रामीण झोलाछाप डाक्टरों के भरोसे हैं। 8 माह पूर्व यहां पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर मुकेश नाग को कोयलीबेड़ा भेज दिया गया। इसके बाद से कापसी में एमबीबीएस डॉक्टर का पद खाली पड़ा है।