KORBA NEWS: कोरबा। शिक्षा विभाग में पैसों के खेल की बात कोई नयी नहीं है। इससे जुड़ा एक और मामला कोरबा में आया है। जहां कोरबा बीईओ ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 बाबू हरिशरण यादव एक शिक्षक से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया है । वीडियो में वो साफ कहते नज़र आ रहे है कि इसका हिस्सा बीईओ साहब को देना होता है।
KORBA NEWS: जिस कर्मचारी ने अधिकारि का नाम लिया है वो संजय अग्रवाल कोरबा बीईओ है। हालांकि इस रिश्वतखोरी में उनकी सहमति है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन हरिशरण यादव ने वीडियो में जिस तरह से खुलेआम रिश्वत ले रहे है उससे ये तो स्पष्ट है कि उच्चाधिकारियों का उनको खुला संरक्षण है। इस मामले में अब जांच का आदेश दिया गया है।