liquor scam: रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में बड़ा खुलासा किया है। भिलाई के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के बैंक खातों ने कई दफन राज खोल दिए हैं।
liquor scam: ईडी ने गुरुवार को ढिल्लन को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे चार दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया था। पप्पू ढिल्लन के बैंक खातों में जमा 27.5 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट के साथ जांच के दौरान मिले 52 लाख कैश को सीज किया है।
liquor scam: ऐसे खेला खेल….ईडी की विज्ञप्ति में खुल गए ये राज
liquor scam: ईडी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ढिल्लन ने शराब के अवैध पैसे को कर्ज के तौर पर लिया और फिक्स डिपॉजिट के रूप में अपने खातों में जमा कर लिया। उसने अवैध धंधे से मिलने वाली राशि को अपने बैंक खातों में जमा करने की अनुमति देने के साथ ही अपने फर्म्स को भी इस्तेमाल करने की इजाजत दी.
liquor scam: ईडी ने ढिल्लन को शराब के अवैध धंधे का मुख्य बेनिफिशयरी बताया है। वहीं एक अन्य आरोपी नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को अवैध पैसे का हैंडलर बताया है, जिसके जरिए पैसे का मूवमेंट होता था।
READ MORE: Transfer-Posting : राजस्व निरीक्षकों का प्रमोशन आदेश, मिली नयी जगह पोस्टिंग, देखें लिस्ट