धूमधाम से मनाई गई मां कर्मा जयंती, गावेर्धन नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई

Featured धर्म

 

रायपुर। साहू समाज के द्वारा गावेर्धन नगर, गंगा नगर में मां कर्मा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही गावेर्धन नगर में भक्तों की भारी भीड़ लगने लगी। समाज के सभी लोगों ने माँ कर्मा की पूजा अर्चना में भाग लिया।

दोपहर को मां कर्मा और श्रीकृष्ण का भव्य जुलुस निकाला गया। इसके साथ ही कलश यात्रा निकाली गई। जुलुस को पूरे क्षेत्र में घुमाया गया जहाँ सभी लोगो ने दर्शन लाभ लिया। जुलुस में शामिल लोगो के लिए जगह जगह जलपान व्यवस्था रखी गई थी।