Mungeli News : तेज रफ़्तार का कहर, ट्रक और एंबुलेंस के बीच भिड़ंत, दो डॉक्टरों सहित छह लोग गंभीर
Mungeli News :मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में तेज रफ्तार एक बार फिर हादसे की वजह बन गई। शीतलकुंडा गांव के पास आज सुबह एक एंबुलेंस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई इस भिड़ंत में एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक जब्बार खान (निवासी प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो डॉक्टरों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Mungeli News :प्राप्त जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक मरीज को लेकर रायपुर जा रही थी। वहीं, ट्रक रायगढ़ से छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। शीतलकुंडा गांव के पास दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
Mungeli News :हादसे में घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।