CG Politics: अमेरिका के आश्वासन के भरोसे युद्धविराम का निर्णय सही नहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन पायलट का बड़ा बयान
CG Politics: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी *सचिन पायलट* ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की ओर से युद्धविराम की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पहली बार है जब इस तरह की दो पक्षीय स्थिति में अमेरिका ने पंचायती करने जैसा रवैया अपनाया है।
CG Politics: पायलट ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या सिर्फ आश्वासन के भरोसे कोई फैसला लिया जा सकता है? इससे भारत का व्यापार बढ़ेगा या राष्ट्रीय स्वाभिमान कमजोर होगा?” उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत जैसे 140 करोड़ की आबादी वाले देश को न तो डॉलर के दबाव में आना चाहिए और न ही किसी भी हालत में राष्ट्रीय हित से समझौता करना चाहिए।
CG Politics: सचिन पायलट ने कहा कि कश्मीर केवल कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि *राष्ट्रीय सम्मान* का प्रतीक है। “सर्वोच्च पद से कश्मीर को लेकर एक स्पष्ट और दृढ़ संदेश देश और दुनिया तक जाना चाहिए,” उन्होंने कहा। साथ ही यह भी जोड़ा कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद से लड़ा है, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत इसका प्रमाण है।
CG Politics: उन्होंने जोर देते हुए कहा कि **कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनने देंगे। इस मसले पर संसद को एक सुर में बोलने की जरूरत है, क्योंकि यह पार्टी राजनीति का नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता का प्रश्न है।
CG Politics: जांजगीर में ‘संविधान बचाओ रैली’से पहले मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “2024 में 400 सीटों का सपना देखने वाली सरकार आज 240 सीटों पर अटक गई है। यह सरकार अब दो बैसाखियों के सहारे चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक उपयोग हो रहा है, संवैधानिक संस्थाएं दबाव में हैं और इससे लोकतंत्र खतरे में है।
CG Politics: पायलट ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में ‘संविधान बचाओ’ अभियान चला रही है ताकि जनता को सच्चाई से अवगत कराया जा सके। “अब जनता को जगाना जरूरी है। कांग्रेस को मजबूत कर पूरे विपक्ष को एकजुट करेंगे,” उन्होंने कहा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में कश्मीर और आतंकवाद को लेकर फिर से बहस तेज हो गई है और विपक्ष केंद्र सरकार से कड़े सवाल कर रहा है।