Mahakaal Ujjain News

Mahakaal Ujjain News : इस तारीख से बंद हो जाएगा महाकाल का गर्भगृह, जानिए सावन महीने में श्रद्धालुओं के लिए कैसे रहेगी व्यवस्था

Featured देश-विदेश धर्म

 

Mahakaal Ujjain News: उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 4 जुलाई से अधिकमास खत्म होने तक महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंद लगा दिया है।

 

रविवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की प्रबंध समिति की बैठक हुई जिसमें यह फैसला किया गया। इस दौरान कावड़ियां और वीआईपी भी गर्भ ग्रह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

 

Mahakaal Ujjain News: वहीं दूसरी ओर काशी विश्वनाथ की तर्ज पर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए कोई शुल्क की बढ़ोतरी नहीं की गई है। आम दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिए गए हैं।

 

 

READ MORE: NEW JOB: अलग -अलग प्रकार की नौकरियां, कुत्ते संभालने के लिए मिलेगी 1 करोड़ सैलरी, पढ़िए खबर

 

Mahakaal Ujjain News: बैठक में फैसला लिया गया है कि सावन में आम दर्शनार्थियों को सुविधा जनक दर्शन बाबा महाकाल के हो, इसलिए कार्तिक मंडपम और गणेश मंडपम सहित अन्य बैरिकेडिंग से दर्शन कराए जाएंगे, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थी जल्द से जल्द भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर सकें। वहीं दूसरी ओर कावड़ियां और वीआईपी भी गृभ ग्रह में इसे दौरान नहीं जा सकेंगे।

 

 

READ MORE: AGRA CRIME: हुस्न का जलवा…फर्जी महिला IAS ने कई IAS-IPS असफरों को फंसाया..अब PCS अफसर को अपनी अदाओ पर किया फिदा…शादी भी कर ली, फिर लाखों ठग हो गई फुर्र, पढ़िए प्रेमकथा की गजब स्टोरी…