Mahakumbh 2025 : प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में हर दिन कोई न कोई दिलचस्प किस्सा सामने आ रहा है। इस बार एक युवक की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड की सलाह पर दातून बेचना शुरू किया और 5 दिन में ही 40 हजार रुपये कमा लिए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है और लोग इस युवक की स्मार्टनेस की तारीफ कर रहे हैं।
Mahakumbh 2025 : बता दें कि वायरल वीडियो में एक शख्स युवक से पूछता है कि क्या वह दातून बेचता है? इस पर लड़का जवाब देता है कि वह नीम का दातून बेचता है। जब उससे कमाई के बारे में पूछा जाता है, तो वह बताता है कि अब तक उसने 30 से 40 हजार रुपये कमा लिए हैं और यह उसका महज पांचवां दिन है। युवक ने बताया कि रात के समय उसकी कमाई 9 से 10 हजार रुपये तक हो जाती है, जबकि कभी-कभी 5 या 6 हजार रुपये भी मिलते हैं। उसने यह भी कहा कि जितना ज्यादा मेहनत और दौड़-भाग करोगे, उतना ज्यादा पैसा मिलेगा।
Mahakumbh 2025 : गर्लफ्रेंड ने दी थी अनोखी सलाह- जब युवक से पूछा गया कि उसे यह आइडिया किसने दिया, तो उसने हंसते हुए जवाब दिया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे यह सलाह दी थी। उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे समझाया कि किसी चीज में पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है, बल्कि फ्री में सामान लेकर उसे बेचना ही सही तरीका होगा। इस टिप्स को अपनाकर युवक अब अच्छी कमाई कर रहा है और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है। कई यूजर्स ने युवक की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘गर्लफ्रेंड तो ऐसी होनी चाहिए’, वहीं कुछ ने मजाक में कहा कि भाई की तो बल्ले-बल्ले हो गई’। कुछ लोगों ने इस वीडियो को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि अगर सोच सही हो तो बिना इन्वेस्टमेंट के भी पैसा कमाया जा सकता है।