नई दिल्ली। Maruti Alto New Tour H1 : आज हर कोई कार खरीदने का सपने देखते हैं. लेकिन सपना, सपना ही बनकर रह जाता है. वह पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे ही लोगों से सपने को साकार करने का मौका आ गया है. मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड आपकी आपकी सपनों को सच करने जा रही है.
Maruti Alto New Tour H1 को लाँच करने की है. इस कर की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 480500 रुपये निर्धारित की गई है. कंपनी के विपणन एवं विक्रय के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शंषाक श्रीवास्ताव ने इस कार को लाँच करते हुये कहा कि एंट्री लेवल की यह सबसे ऊर्जा दक्ष वाहन है। इसके आंतरिक साज सज्जा के साथ ही आरामदायम और सुरक्षा फीचरों को उन्नत बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगली पीढ़ी के के सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन है। इस कार को पेट्रोल और सीएनजी में पेश कियसा गया है।
Maruti Alto New Tour H1 : पेट्रोल इंजन 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर और एस सीएनजी मॉडल 34.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। इसमें फ्रंट और रियर सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी के साथ गति नियंत्रक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिये गये हैं। पेट्रोल इंजन कार की एक्स शोरूम कीमत 480500 रुपये और सीएनजी मॉडल की कीमत 570500 रुपये है।
READ MORE: Petrol–Diesel Price Today: जान लीजिए पेट्रोल-डीजल के आज के दाम, एक क्लिक में जानें हर डिटेल