Maruti Suzuki Wagon R Offer : भारत में मारुती की कारों को बेहद पसंद किया जाता है। मारुति (Maruti Suzuki)की कारें नई तो अधिक सेल होती है, इसके साथ ही सेकेंड हैंड कार मार्केट में भी मारुति की कारों की डिमांड अधिक है। अब अगर आप भी मारुती की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।आज हम आपको ऐसा ऑफर बता रहे हैं जहां वैगन आर सिर्फ 1.50 लाख रुपए में मिल रही है। जी हां, पुरानी वैगन आर खरीदने पर ये ऑफर मिल रहा है. तो आइए देखते हैं कि सेकेंड हैंड वैगन आर पर कैसी डील मिल रही हैं.
मारुति वैगन आर की एक्स-शोरूम कीमत 5.51 लाख रुपए से शुरू होती है. हालांकि, आपको इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. पुरानी वैगन आर को आप केवल 1.82 लाख रुपए में खरीद सकते हैं.
Maruti Suzuki Wagon R Offer :ये कार ब्रिकी के लिए नई दिल्ली में उपलब्ध है। इस कार का मॉडल 2015 का है। सीएनजी से चलने वाली कार अब तक कुल 2 91 699 किलोमीटर तक चल चुकी है। आपको ये कार 1 लाख 50 हजार रुपये में मिल जाएगी।
Maruti Suzuki Wagon R Offer :Wagon R VXI
आपको ये कार भी नई दिल्ली में मिल जाएगी। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक 58 588 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार का मॉडल 2011 का है। आपको ये कार 2 लाख रुपये में मिल जाएगी।
Maruti Suzuki Wagon R Offer :ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑफर्स
Maruti Wagon R Carwale Offer: पहली डील कारवाले वेबसाइट पर मिल रही है. यहां से आप पुरानी वैगन आर को 2 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. 2012 मॉडल की वैगन आर से 66,000 किलोमीटर का सफर तय किया जा चुका है. ये कार नोएडा सर्किल में मौजूद है.
Maruti Wagon R OLX Offer: ओएलएक्स पर मारुति वैगन आर की बात करें तो ये कार 1.85 लाख रुपए में मिल रही है. 2012 मॉडल की वैगन आर पेट्रोल पर चलती है. ये कार 82,000 किलोमीटर चली है और नोएडा सर्किल में मौजूद है.
(Disclaimer – कार मालिक से मिले बिना पैसों का लेन-देन भूलकर भी ना करें. यह लेख केवल जानकारी के लिए है. ऐसे में दस्तावेजों की जांच स्वंय करें. )