Indian team: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत का हाल ही में एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद उन्हें बुरी तरह चोट लगी थी और उनके सिर और पैर में भी काफी गहरी इंजरी हुई थी। वहीँ अब एक और स्टार क्रिकेटर का भयानक एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद फैंस काफी चिंतित हैं। ये स्टार प्लेयर हैं प्रवीण कुमार जिन्होंने धोनी की कप्तानी में काफी कमाल दिखाया और कई विकेट चटकाए हैं। प्रवीण कुमार की कार को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
Indian team: बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार की कार इस एक्सीडेंट में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार की हालत देखने से मालूम चल रहा है कि हादसा कितना भयानक था। वहीँ उनका बेटा भी हादसे के दौरान उनके साथ कार में मौजूद था। पुलिस ने पुष्टि की कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। यह दूसरी बार है, जब प्रवीण कुमार किसी कार दुर्घटना का शिकार हुए हैं।
Indian team: 36 साल के प्रवीण कुमार भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं। प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे मैचों में 77 विकेट और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं। महज 26 साल की उम्र में ही इस धाकड़ क्रिकेटर का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया था, जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार और उनका बेटा सुरक्षित है। मंगलवार रात करीब 10 बजे बागपत रोड स्थित मुलतान नगर के रहने वाले प्रवीण कुमार जब अपनी डिफेंडर गाड़ी से पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को ठोकर मार दी थी।
Indian team: एक्सीडेंट के वक्त तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और उनका बेटा कार के अंदर मौजूद थे। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों ने कैंटर ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दोनों सुरक्षित हैं।