New Toll Rate

New Toll Rate from April 1: एक्सप्रेसवे से लेकर NH पर 1 अप्रैल से चुकाना पड़ेगा अधिक टोल, जानें कितना महंगा

Featured ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

नई दिल्ली। New Toll Rate from April 1: एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर 31 मार्च आधी रात के बाद यानी एक अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स (Toll Tax) बढ़ा दिया है।

New Toll Rate from April 1: अलग-अलग श्रेणी के वाहनों को पहले के मुकाबले पांच से 15 फीसद तक अधिक शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, कम दूरी के लिए 10 फीसद तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

New Toll Rate from April 1: चार पहिया वाहनों टोल टैक्स में 6.45 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में पांच से सात फीसद की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी पांच फीसद का इजाफा हुआ है।