-उरकुरा प्रिमियर लिग सीजन-04 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
– 17वें दिन इन टीमों ने जीता मैच
-आज जितू इलेवन और परमा फाइटर के बीच जबरदस्त होगा मुकाबला
night cricket tournament: परस राम साहू /रायपुर। राजधानी रायपुर के उरकुरा क्षेत्र में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मैच के 17वें दिन चार टीमों ने अपना जलवा दिखाया। वहीं आज जितू इलेवन एवं परमा फाइटर के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। बता दें कि उरकुरा प्रिमियर लिग सीजन-04 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में चार चांद लगाने जितू इलेवन के मालिक शुरुवाती दौर में स्वयं ओपनिंग करेंगे। जितू इलेवन के मालिक का दावा है कि आज के रोमांचक मैच में 150 रनों से अधिक लक्ष्य रखा जाएगा। इस तरह से आज के मैच में जबरदस्त रोमांक देखने को मिलेगा।
night cricket tournament: बता दें कि उरकुरा प्रिमियर लिग सीजन -04 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का 17वें दिन आयोजन हुआ। पहला मैच आरआरसी और एकेवी गोल्ड के मध्य मैच खेला गया। मैच के शुभारंभ में ही एकेवी गोल्ड ने टॉस जीता और बालिंग को चुना। शानदार प्रदर्शन करते हुए एकेवी गोल्ड टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। वहीं मैन आॅफ द मैच रोशन साहू ने अपने नाम किया। 14 बाल में 49 रन और 7 विकेट झटक कर शानदार मैच जीत लिया।
night cricket tournament: वहीं दूसरा मैच शरद फ्रेंड क्लब और डीएनजी स्टार के बीच मुकाबला हुआ। पहले कड़ी में डीएनजी स्टार टीम ने टॉस जीता और बालिंग करने का फैसला लिया। वहीं लोकेश साहू ने मैन आॅफ द मैच जीत लिया। 20 बाल में ही 44 रन पीटकर मैच अपने नाम कर लिया और ऐतिहासिक मैच जीता।
night cricket tournament: वहीं तीसरा मैच मां शीतला और परमा फाइटर के बीच मेच खेला गया। मां शीतला ने टॉस जीतकर बालिंग का फैसला लिया। वहीं दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और परमा फाइटर टीम ने 37 रनों से जीत दर्ज कर ली। वहीं गुलशन ने मैन आॅफ द जीता। 2 ओवर मे 9 रन देकर 5 विकेट लिए और मैच जीत लिया।