वन बंधु

वन बंधु परिषद का उन्मुख पाठ्यक्रम प्रशिक्षण संपन्न,मुंबई से पहुंचे राष्ट्रीय सहसचिव,कहा–गांव की अर्थ व्यवस्था सुधारना संगठन का मुख्य उद्देश्य

राज्य-छत्तीसगढ़

 

रायपुर। वनबंधु परिषद का चैप्टर ओरिएंटेशन कोर्स (COC) मैग्नेटो मॉल स्थित संतोष हॉल में संपन्न हुआ, उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की प्रशिक्षण में मुंबई से राजधानी पहुंचे परिषद के राष्ट्रीय सह- सचिव घनश्याम दास मुंदड़ा ने चैप्टर के पदाधिकारी सहित सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जिसमें चैप्टर की गतिविधियों एवं कर्यंद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए दायित्व का बोध कराया I

श्रीमती राठी ने बताया की देशभर के तकरीबन 4 लाख गांव में 1 लाख एकल विद्यायलों के मध्यम से 40 करोड़ वनवासी तक परिषद ने विभिन्न क्षेत्रों में लाभ पहुंचाया है। वनवासियों को शिक्षित करने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया है। नगर,ग्राम संगठन सहित सेवावृति यह तीनो परिषद के आधार स्तंभ है। श्री मूंदड़ा ने पदाधिकारियों से प्रचार प्रसार कर नए व्यक्तियों को भी संगठन से जोड़ने का कार्य करने हेतु निर्देशित किया है। संगठन का मुख्य उद्देश्य गांव की अर्थ व्यवस्था सुधारना, रोजगार एवं स्वास्थ्य उपलब्ध करवाना, वनवासियों को शिक्षित करना है।

बैठक मे प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अनिल कुमार डागा,उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल ,सह सचिव अनिल मुंदडा,संतोष बजाज,महिला समिति सचिव नीलम सिंह,संक्रांति प्रभारी शताब्दी पाण्डे ,कोषाध्यक्ष मंजु अग्रवाल,सह सचिव सरिता रेखानी, चंद्रा अग्रवाल,वनयात्रा प्रभारी शुभांगी आप्टे,मीडिया प्रभारी कविता राठी,सेवापात्र योजना सह प्रभारी राजश्री गुप्ता,रायगढ़ अंचल प्रभारी विपिन सिंघानिया,मनीषा सिंघानिया, रेशम अग्रवाल,डॉ संध्या साहू, उमा चंदिरमानी,नेहा अष्पालिया,सुधा शर्मा,रेणुका शर्मा,कंचन देवांगन,लता देवांगन,
अर्चना अग्रवाल, रेणुका साहू,शैल यदु,त्रिवेणी अग्रवाल,बी. पुष्पा रत्ना राव,संध्या गुप्ता,सरिता गेही,पंकज के अग्रवाल उपस्थित थे।