Pendra Nagar Panchayat: नगर पंचायत पेंड्रा इन दिनों घोटालों का केन्द्र बन हुआ है निर्माण कर्यों में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार सप्लाई एवं ख़रीदी में शासन के नियमों की अनदेखी तथा लेनदेन कर टेंडर मैनेजमेंट का खेल खुलेआम चल रहा पिछले साढ़े तीन वर्षों में नगर पंचायत पेंड्रा में जितने भी निर्माण के कार्य हुए सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये.
Pendra Nagar Panchayat: उक्त सभी बातो पर आरोप लगाते हुए नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत पेंड्रा के गठन से लेकर आज तक लगभग 28 वर्षों में नगर पंचायत की इतनी दुर्दशा कभी नहीं हुई जितनी इन साढ़े तीन वर्षों में हुई पहले के समय ठेकेदार नगर पंचायत के ऊपर भरोसा करके टेंडर पोस्ट करके चैन की नींद सोता था अब नगर पंचायत के एक बड़े पदाधिकारी का सिंडिकेट काम कर रहा जो चुपचाप ठेकेदारों की अनुपस्थिति में टेंडर ओपन कर या तो पैसे लेकर अपने किसी ख़ास को काम दिला रहे या ठेकेदारों को मैनेज़ करा उसके एवज़ में मोटा पैसा वसूल रहे हद तो तब है की बाहर से कम दर पर डले टेंडर को पैसे लेकर अधिक दर में ओपन कर दिया गया.
Pendra Nagar Panchayat: डामर सड़क निर्माण का कार्य प्रमुख
Pendra Nagar Panchayat: इसमें डामर सड़क निर्माण का कार्य प्रमुख है साथ ही मैनेज हुए टेंडर की अधिकतम लगाई गई बोली का पैसा अपने पास रख आठ दस महीने अपने बीजीनेस में लगा रहे इनके इन करतूतों की वजह से जो ठेकेदार मोटा पैसा देकर काम ले रहे वो जरा भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख रहे लगातार सड़के उखड़ रही नलिया छतिग्रस्त हो रही शहर कि गलियों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे पंकज तिवारी ने बताया की नगर पंचायत में इन दो तीन वर्षों में लगे सारे टेंडरों को अवैध रूप से खोल कर मेनैज करने का कार्य किया गया है.
Pendra Nagar Panchayat: डीएमएफ़ फंड के कार्य हाईस्कूल का जीर्णोद्धार स्वीमिंग पूल
Pendra Nagar Panchayat: डीएमएफ़ फंड के कार्य हाईस्कूल का जीर्णोद्धार स्वीमिंग पूल का जीर्णोद्धार फ़िज़िकल कॉलेज का जीर्णोद्धार सर्व समाज भवन का निर्माण नगर में बनी हुई डामरीकृत सड़क सड़क किनारे लाइट का कार्य नली निर्माण एक ख़रीदी सप्लाई में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिस पर माननीय मंत्री नगरीय प्रशासन माननीय क़लेक्टर एवं राज्य शासन को शिकायत कर जाँच की माँग की गई है जिस पर शीघ्र जाँच एवं कार्यवाही का आश्वासन मिला है.