Pradeep Mishra Katha Today

Pradeep Mishra Katha Today: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का लाइव प्रसारण भिलाई से, यहाँ देखें LIVE शिवमहापुरण की कथा

Featured धर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

भिलाई: Pradeep Mishra Katha Today: पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा का आज तीसरा दिन है। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए रोजाना लाखों लोग पंडाल तक पहुंच रहे हैं। लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो पंडाल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए हम कथा स्थल से लाइव प्रसारण कर आप तक शिव महापुराण की ​कथा पहुंचा रहे हैं। अगर आप भी कथा स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनना चाहते हैं तो यहां देख सकेंगे।

 

Pradeep Mishra Katha Today भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दो हजार से अधिक पुलिस कर्मियों का बल लगाया जा रहा है। 15 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था है। व्यवस्था संभालने पुलिस विभाग से दो हजार जवानों का बल तैनात किया जा रहा है। इसमें 40 राजपत्रित अधिकारी और 50 निरीक्षक भी शामिल हैं। रेंज और ट्रैफिक पुलिस मिलाकर दो हजार जवान तैनात होंगे। इसमें करीब 200 महिला पुलिस हैं।

 


पुलिस ने यहां पर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। पहले लेयर अंदरुनी होगा, जो कि कार्यक्रम स्थल पर होगा। दूसरा लेयर कार्यक्रम स्थल के बाहर की व्यवस्था संभालेगा। तीसरे लेयर में जयंती स्टेडियम मैदान के चारों तरफ के रोड सेंट्रल एवेन्यु और फारेस्ट एवेन्यु के बीच में रहेगा। चौथा लेयर फारेस्ट एवेन्यु, सेंट्रल एवेन्यु और गैरेज रोड के आसपास रहेगा।