CG News:

promotion order: सरकार ने अफसरों को चेताया, मंत्री के आदेश के बाद प्रमोशन प्रक्रिया नहीं हुआ शुरू, अगर….ऐसा हुआ तो अफसरों पर गिरेगी गाज…पढ़िए आदेश…

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

promotion order: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौकरी का पिटारा खुल चुका है। करीब 20 हजार पदों की रिक्तियां का प्रस्ताव जारी हो चुका है, जबकि 15 हजार से ज्यादा पदों के लिए तो विज्ञापन भी निकल चुका है, जिसके लिए आवेदन भरे जा रहे हैं और संभावित परीक्षा की तारीख भी तय कर दी गयी है।

promotion order: सीएमओ को निर्देश जारी कर दिया

promotion order: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग विभागों में वहीं प्रमोशन की प्रक्रिया भी तेज हो गयी है। नगरीय निकायों में भी राज्य सरकार पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। प्रमोशन को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी निगम कमिश्नर और सीएमओ को निर्देश जारी कर दिया है।

promotion order: राज्य सरकार ने दो टूक कहा है कि अगर पदोन्नति की कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में पदोन्नति के संबंध में भी समीक्षा की जायेगी।

 

 

promotion order: दरअसल पिछले महीने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने 20 और 21 अप्रैल को निर्देश दिया था कि विभागों में लंबित प्रमोशन की प्रक्रिया तेज की जाये। स्थानीय निकायों में जो प्रमोशन के पद रिक्त हैं, उसे तत्काल भरा जाये। मंत्री के आदेश के बावजूद प्रमोशन की प्रक्रिया नहीं की गयी। अफसरों की मनमानी पर राज्य सरकार ने नाराजगी जतायी है।

promotion order: पत्र में सभी निगम कमिश्नर और सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि पदोनन्त के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए तत्काल विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित कर पदोन्नति की कार्रवाई की जाये। वहीं जिन प्रकरण में राज्य सरकार की अनुमति आवश्यक है, उसका प्रस्ताव भी तत्काल भेजने को कहा गया है। अगर पदोन्नति की कार्यवाही नहीं की जाती है, तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।