RAIPUR BREAKING : पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बाबू 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
RAIPUR BREAKING :रायपुर : रायपुर स्थित पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबू दीपक शर्मा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दीपक शर्मा ने एक रिटायर्ड कर्मचारी से उसकी पेंशन बहाल करने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
RAIPUR BREAKING :सूत्रों के अनुसार, रिटायर बाबू अपनी पेंशन बहाली के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक दफ्तर के चक्कर काट रहा था। इसी दौरान दीपक शर्मा ने उससे पेंशन फाइल आगे बढ़ाने और बहाली के नाम पर 30 हजार रुपये की डिमांड की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की। इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत की रकम लेते नेशनल लाइब्रेरी से धर दबोचा।
RAIPUR BREAKING :एसीबी की इस कार्रवाई से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी दीपक शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है.