RAIPUR CITY CRIME: तीन चोरी की दोपहिया वाहनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 4.5 लाख की संपत्ति बरामद
RAIPUR CITY CRIME: रायपुर:रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई कुल 3 महंगी दोपहिया वाहनें 2 बुलेट और 1 सुजुकी बर्गमेन स्कूटी बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 4.5 लाख रुपये आंकी गई है।
RAIPUR CITY CRIME: शिकायतकर्ता करमजीत सिंह चिमा ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 मई को उनके घर के सामने खड़ी बुलेट बाइक क्रमांक CG 04 LB 8848 को अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस मामले में IPC की धारा 303(2) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
RAIPUR CITY CRIME: जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो संदिग्ध शिवम सिंह राजपूत (20) और आयुष उर्फ बबली राउत (20)—को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने चोरी की तीनों घटनाओं को स्वीकार किया। आरोपियों ने गुढियारी और तेलीबांधा थाना क्षेत्र से भी बुलेट और बर्गमेन चोरी करना कबूला।
RAIPUR CITY CRIME: पुलिस ने तीनों वाहनों को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आमानाका, गुढियारी और तेलीबांधा थानों में अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना प्रभारी सुनील दास और प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे के नेतृत्व में साइबर टीम की अहम भूमिका रही।