Jagdalpur News

tehsildar suspended: तहसीलदार पर गिरी गाज, जमीन मामले में कमिश्नर ने की कार्रवाई, निर्वाचन कार्यालय किया अटैच

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

tehsildar suspended: कोरिया। खसरा नम्बर से संबंधित शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच में दोषी पाए जाने पर संभागायुक्त द्वारा तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। मामला बैकुण्ठपुर के ग्राम चेर से संबंधित है। जहां खसरा नम्बर 255/2 (छोटे-बड़े झाड़ जंगल मद) की भूमि के विषय में समाचार पत्रों व जन चौपाल में शिकायत प्राप्त होने पर जिले के अपर कलेक्टर से जॉच कराई गयी। जॉच प्रतिवेदन में प्राप्त तथ्यों एवं दस्तावेजों के आधार पर तत्कालीन तहसीलदार बैकुण्ठपुर मनहरण राठिया दोषी पाया गया हैं।

 

 

READ MORE: CG Politics:चंद्राकर बोले-घोटालों की लिस्ट जारी करना विपक्ष का काम, सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, प्रदेश सरकार अपनी ही सरकारी खजाने में डाका डाल रही

 

 

tehsildar suspended: श्री राठिया का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के सर्वथा विपरीत है। संभागायुक्त सरगुजा संभाग ने श्री मनहरण राठिया तत्कालीन तहसीलदार बैकुण्ठपुर वर्तमान में तहसीलदार जिला मनेन््द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

 

 

READ MORE: CG Politics: कई मंत्री-विधायक की कट सकती है टिकट! डिप्टी सीएम सिंहदेव का बड़ा बयान, पढ़िए राजनीतिक हलचल……

 

tehsildar suspended: श्री राठिया को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर निर्धारित किया जाता है।

 

 

READ MORE: Neem Leaves Reduce Blood Sugar Level : सुबह खाली पेट में करें ये सेवन, शुगर हो जाएगा छू मंतर, ऐसे लोग कभी न खाएं, पढ़िए खबर