RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: हिस्ट्रीशीटर सहित 3 शातिर गिरफ्तार, लूट की वारदात को ऐसे देते थे अंजाम….

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले थाना अभनपुर का हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 3 शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि प्राथमिकी दर्ज होने के चंद घंटों के भीतर आरोपियों को पकड़ा गया। दिनांक 15.06.2023 की रात्रि थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत शिवांस स्कूल पास लूट की घटना को अंजाम दिये थे।

RAIPUR CRIME: आरोपियान प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने अपनी मोटर सायकल टिका कर घटना को अंजाम दिये थे। आरोपियान प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए चाकू से वार कर नोटों से भरे बैग, मोटर सायकल एवं आईफोन को लूट कर फरार हो गये थे। प्रकरण में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट की की नगदी रकम 6,42,000/- रुपए, प्रार्थी की पल्सर मोटर सायकल एवं आईफोन को जब्त किया गया है।

RAIPUR CRIME: जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 8,50,000/- रुपए है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल एवं चाकू को भी जब्त किया गया है। आरोपी हुलास साहू पूर्व में बलवा/हत्या का प्रयास/आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका है।

RAIPUR CRIME: आरोपी सन्नी ध्रुव है थाना अभनपुर का हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरूद्ध थाना अभनपुर एवं माना में लूट, चोरी, नकबजनी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, तोड़-फोड़, आगजनी सहित डेढ़ दर्जन अपराध है पंजीबद्ध जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।

RAIPUR CRIME: आरोपी चमनदास उर्फ सिंधी उर्फ छोटू के विरूद्ध थाना अभनपुर में मारपीट, चोरी, आगजनी, तोड़-फोड़, आबकारी एक्ट सहित आधा दर्जन अपराध है पंजीबद्ध जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।
प्रकरण में संलिप्त 2 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

 

 

 

RAIPUR CRIME
RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी-

01. हुलास साहू पिता रमेश साहू उम्र 23 साल निवासी ऊपरपारा वार्ड नं. 10 थाना अभनपुर रायपुर।

02.सन्नी धु्रव पिता रमेश धु्रव उम्र 27 साल निवासी सी.एच.सी. अभनपुर के पीदे वार्ड नं. 07 थाना अभनपुर रायपुर।

03.चमड़दास उर्फ सिंधी उर्फ छोटू पिता बहुरदास उम्र 35 साल बजरंग होटल के पीछे वार्ड नं. 08 थाना अभनपुर रायपुर।