RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करते 5 अंतर्राज्यीय सहित 8 सटोरिये गिरफ्तार,

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करते 05 अंतर्राज्यीय सहित 8 सटोरिये को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई । 24 परगना कलकत्ता में बैठकर कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन रहे थे ।

RAIPUR CRIME: सटोरियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 05 नग लैपटॉप एवं 36 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 12,00,000/- रुपए जब्त किया गया है। सटोरियों के कब्जे 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग ए.टी.एम. कार्ड भी जब्त किया गया है।

RAIPUR CRIME: सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध 188/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आई.पी.एल. सट्टा खिलाने/खेलने वालों पर लगातार नजर रखीं जा रही है ।

RAIPUR CRIME: एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित सत्कार होटल गली पास एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में आई.पी.एल क्रिकेट मैच के दौरान आॅनलाईन सट्टा खिला रहा है।

RAIPUR CRIME: जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को व्यक्ति को गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

RAIPUR CRIME: जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान आॅनलाईन सट्टा खेलना पाया गया।

RAIPUR CRIME: व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुछ मोबाईल नंबरों के धारकों से लाईन लेकर आॅनलाईन सट्टा खेलना बताने के साथ ही मोबाईल नंबर के धारकों को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में होना बताया गया।

RAIPUR CRIME: चूंकि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी पतासाजी हेतु पूर्व से कलकत्ता पश्चिम बंगाल में उपस्थित थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कलकत्ता पश्चिम बंगाल में कैम्प कर रहीं टीम को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में उपस्थित सटोरियों पर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

RAIPUR CRIME: जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में 08 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाईल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर आॅनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

RAIPUR CRIME: सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान रेड्डी अन्ना एप एवं आॅन लाईन माध्यम से सट्टा खिलाना स्वीकार करने के साथ ही इसका मुख्य सरगना समता कालोनी आजाद चौक रायपुर निवासी मोहित सोमानी को होना बताया गया।

RAIPUR CRIME: जिस पर सभी 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 05 नग लैपटॉप, 36 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 12,00,000/- रुपए तथा 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त किया गया है। सटोरियों के पास 01 दर्जन से अधिक बैंक खाते है, जिनमें सट्टों के पैसों का लेन-देन होता था तथा इन खातों में लाखों रुपए जमा है,के विरुद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही की जायेगी । आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 188/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण का मुख्य सरगना मोहित सोमानी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी

01. प्रकाश वाधवानी पिता जगदीश कुमार वाधवानी उम्र 26 साल निवासी चौबे कालोनी लाईफ बर्थ अस्पताल के सामने थाना आजाद चौक रायपुर।

02 -जयप्रकाश जोशी उर्फ जे.पी. पिता विनोद कुमार जोशी उम्र 32 साल निवासी प्रिंस स्कुल के पास शिव कालोनी पालवास रोड वार्ड नंबर 21 थाना कोतवाली जिला सीकर राजस्थान।

03. प्रफुल्ल मार्टिन पिता स्व. सुशील मार्टिन उम्र 28 साल निवासी सी एम एस चर्च कम्पाउण्ड मकान नंबर 200 नेहरू वार्ड धामापुर थाना धामापुर जिला जबलपुर (म.प्र.)।

04. फैलिक्स मारियान पिता पाल मारियान उम्र 34 साल निवासी सी एम एस चर्च कम्पाउण्ड मकान नंबर 289 नेहरू वार्ड धामापुर थाना बेलबाग जिला जबलपुर (म.प्र.)।

05. आशीष हैरी पिता बेन्जामिन हैरी उम्र 35 साल निवासी न्यू शोभापुर मकान नंबर 2015/02 थाना रांजी जिला जबलपुर (म.प्र.)।

06. रेशू कुमार उर्फ गोलू पिता नागेन्द्र सिंह यादव उम्र 21 साल निवासी गोखुला सरकारी स्कुल के पास थाना बीदूपुर जिला वैशाली बिहार।

07. सोहन सेन उर्फ रॉकी पिता बोधन सेन उम्र 24 साल निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा मयूर स्कुल के पास थाना भाटापारा शहर जिला बलौदा बाजार।

08. किशन सबनानी पिता लक्ष्मण सबनानी उम्र 23 साल निवासी लाखेनगर शुभ कदम के सामने वाली गली थाना आजाद चौक जिला रायपुर।

RAIPUR CRIME: कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. जमील खान, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. धनंजय गोस्वामी, विजय पटेल, सुरेश देशमुख तथा थाना गंज से सउनि. शंकर लाल साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।