Raipur Crime: Accused Javed Khan arrested for abusing and threatening to kill after demanding money for drinking alcohol

Raipur Crime :शराब पीने के लिए पैसे मांगकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी, आरोपी जावेद खान गिरफ्तार

Featured जुर्म

Raipur Crime :शराब पीने के लिए पैसे मांगकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी, आरोपी जावेद खान गिरफ्तार

Raipur Crime :रायपुर : रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे मांगकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला 19 जून की रात का है, जब प्रीयांशु पटेल के पिता लेखन पटेल, जो पेशे से पेंटर हैं, अपने घर के पास बैठे थे। उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला आरोपी जावेद खान उनके पास पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा।

Raipur Crime :लेखन पटेल द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने मां-बहन की गालियां देते हुए गाली-गलौच की और पास की बोरिंग में धक्का देकर मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 161/25 के तहत धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Raipur Crime :आजाद चौक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद खान (पिता जाकिर खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी तेलीबांधा, मौली तालाब के पास) को 21 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।