RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME:: नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नागपुर से आरोपी कमलेश उपाध्याय गिरफ्तार, 23 पेटी नशीली सिरप जब्त

जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME:: रायपुर। रायपुर में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाला अंतर्राज्यीय तस्कर को नागपुर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 10 जनवरी को थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पंडरी पुराना बस स्टैण्ड पास प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आरोपी मोहम्मद अहमद एवं डोमार उर्फ पिंटू को रंगे हाथ पकड़ा गया था।

RAIPUR CRIME:: वहीं 11जनवरी को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन पास, प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था ।

RAIPUR CRIME:: इसके साथ ही 14 जनवरी को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 14/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

RAIPUR CRIME:: सभी प्रकरणों में विवेचना व गिरफ्तार आरोपियों से सप्लाई चेन के संबंध में पूछताछ के आधार पर नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी कमलेष उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया । आरोपी कमलेश उपाध्याय को नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है ।

RAIPUR CRIME:: आरोपी कमलेश उपाध्याय द्वारा अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के संबंध में पूर्व में भी नागपुर ड्रग्स विभाग द्वारा उसके लायसेंस को निरस्त किया गया है।
आरोपी कमलेष उपाध्याय के कब्जे से 23 पेटी कुल 2760 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जब्त किया गया है।

RAIPUR CRIME:: जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए है । विगत 5 दिवस में रायपुर पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के 20 से अधिक प्रकरण एवं 34(2) आबकारी एक्ट के 63 से अधिक प्रकरणों में की व्यापक कार्यवाही की गई ।गिरफ्तार आरोपी – कमलेश उपाध्याय पिता रामराज उपाध्याय उम्र 39 साल निवासी श्याम भवन के बाजू ईतवारी मोहल्ला जिला नागपुर (महाराष्ट्र)।