Raipur Crime :बड़ी पेटी में मिला युवक का शव, सूटकेस में भरकर डाला गया, फिर सीमेंट से ढका – इलाके में दहशत का माहौल
Raipur Crime :रायपुर : रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वंडरलैंड वाटर पार्क के पास एक सुनसान इलाके में पड़ी बड़ी पेटी से युवक का शव बरामद हुआ। पेटी के भीतर एक सूटकेस था, जिसमें युवक की लाश को मोड़कर रखा गया था और शव पर सीमेंट डाल दिया गया था। शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Raipur Crime :राहगीरों को संदिग्ध हालत में पड़ी पेटी देखकर शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पेटी को खोला तो उसके अंदर से सूटकेस और फिर युवक का शव मिला। शव को बुरी तरह मोड़ा गया था और पैर बंधे हुए थे।
Raipur Crime :शव मिलने के बाद पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि सूटकेस को किसने और कब वहां छोड़ा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या की सभी एंगल से जांच की जा रही है।
Raipur Crime :घटना के बाद इंद्रप्रस्थ कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।
Raipur Crime :विकास उपाध्याय ने कहा, *”छोटे सूटकेस में युवक की हत्या कर उसे सीमेंट से ढंककर बड़ी पेटी में रखा गया और सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।