RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: कुछ दिन पहले CCTV लगाया, फिर गैंग में चोरी की योजना बनाई, एक साथ इतने लाख को किया पार…6 आरोपी गिरफ्तार…अलमारी के लॉकर को काटने ड्रील कटर का किया था इस्तेमाल…

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 1 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल आधा दर्जन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत जल विहार कॉलोनी स्थित कार्यालय में दिनांक 10-11.06.2023 की दरम्यानी रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिये थे।

RAIPUR CRIME: आरोपियान नगदी रकम 9,85,000/- रुपए की चोरी किये थे.आरोपी अल्तमस साजिद मूलत: नागपुर महाराष्ट्र का निवासी है। आरोपियान योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिये थे।

RAIPUR CRIME: आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 4,50,000/- रुपए जब्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त 1 नग ड्रील कटर, 1 नग मोटर सायकल तथा 6 नग मोबाईल फोन को भी जब्त किया गया है ।

RAIPUR CRIME: आरोपी मेहंदी हसन हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन प्रकरणों में, आरोपी जाहिद ईरानी मारपीट के मामलों में तथा आरोपी आमीन अली अपहरण के मामले में थाना सिविल लाईन से जेल निरूद्ध रह चुके है ।

RAIPUR CRIME: आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 351/23 धारा 457, 380, 401, 120बी भादवि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध है।

RAIPUR CRIME: आरोपी हरीश संगतानी ने प्रार्थी के कार्यालय में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाया था। इस दौरान उसे कार्यालय में आने वाले लाखों रुपए नगदी रकम की जानकारी रहती थी.

RAIPUR CRIME: जिस पर आरोपी हरीश संगतानी ने अपने साथी आरोपी मेहंदी हसन एवं जाहिद ईरानी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई तथा अपनी योजना में नागपुर निवासी अल्तमस साजिद सहित अमीन अली एवं शैलेन्द्र सिंह को शामिल किया।

RAIPUR CRIME: योजना के अनुसार चोरी की घटना को अल्तमस साजिद एवं अमीन अली अंजाम देने वाले थे जिन्हें हरीश संगतानी ने कार्यालय में लगे सभी सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी तथा कार्यालय के जिन स्थानों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे नहीं लगे थे उन स्थानों का उपयोग कर आलमारी तक पहुंचने बताया गया था।

RAIPUR CRIME: दिनांक घटना को योजना के अनुसार चोरी की घटना को अंजाम देने अल्तमस साजिद एवं अमीन अली आरोपी शैलेन्द्र सिंह के मोटर सायकल में घटना स्थल गये तथा अपने पास रखें ड्रील कटर से कार्यालय के गेट को काटकर कार्यालय अंदर प्रवेश कर कार्यालय में रखे अलमारी के लॉकर को भी ड्रील कटर से काट कर उसमें रखें नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गये तथा सभी नगदी रकम का आपस में बंटवारा कर लिये थे।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी

 

01.अल्तमस साजिद पिता रफीक कुरैशी उम्र 32 साल निवासी कसाबपुरा नालसारोड थाना/तहसील गांधीबाग नागपुर (महाराष्ट्र)।

02.मेहंदी हसन पिता गब्बद अली उम्र 42 साल निवासी गुलशन अपार्टमेंट ईमामबाड़ा इरानीडेरा थाना सिविल लाईन रायपुर।

03.अमीन अली पिता कय्यूम अली उम्र 32 साल निवासी रजबंधा मैदान एच.एम. गैरेज के बाजू थाना मौदहापारा रायपुर।

04.हरीश संगतानी उर्फ रिक्की पिता स्व. कन्हैया लाल संगतानी उम्र 32 साल निवासी मारूती रेसीडेंसी म.नं. सी-13 अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

05.जाहिद ईरानी पिता स्व. फिरोज अली उम्र 30 साल निवासी गुलशन अपार्टमेंट ईमामबाड़ा इरानीडेरा थाना सिविल लाईन रायपुर।

06.शैलेन्द्र सिंह उर्फ सैम पिता वंशपति सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 08 सड्डू मोवा थाना पण्डरी रायपुर।