Raipur Crime: Doctor duped of Rs 1.5 crore in the name of making profit in stock market, FIR after three years; one accused arrested

Raipur Crime : शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने के नाम पर डॉक्टर से 1.5 करोड़ की ठगी, तीन साल बाद FIR; एक आरोपी गिरफ्तार

Featured जुर्म

Raipur Crime : शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने के नाम पर डॉक्टर से 1.5 करोड़ की ठगी, तीन साल बाद FIR; एक आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime : रायपुर : रायपुर के शंकर नगर इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर से करीब 1.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित डॉक्टर बी. बालाकृष्णा ने आरोप लगाया है कि शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर चार लोगों ने उनसे यह रकम ले ली, लेकिन बाद में पैसे लौटाने से मुकर गए। इस मामले में पुलिस ने तीन साल बाद FIR दर्ज की है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Raipur Crime : डॉ. बालाकृष्णा ने पुलिस को बताया कि वह एडवांस चेस्ट सेंटर नाम से क्लिनिक चलाते हैं। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात सेल्स टैक्स निवासी मनोज चावला से हुई थी। मनोज और उसके परिवार का व्यवहार शुरुआती दौर में विश्वास के लायक लगा, जिसके बाद उन्होंने चावला परिवार को क्लिनिक की फार्मेसी और लैब का मैनेजमेंट सौंप दिया।

Raipur Crime : डॉक्टर ने बताया कि वे बड़े स्तर पर अस्पताल खोलने की योजना बना रहे थे, जिसके लिए अधिक धन की जरूरत थी। इस दौरान चावला परिवार ने उन्हें बताया कि वे ट्रेडिंग व्यवसाय में भी हैं और यदि वह निवेश करेंगे, तो मुनाफे को आपस में बांट लिया जाएगा। साथ ही दावा किया गया कि निवेश की रकम पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। इन बातों पर भरोसा कर डॉक्टर ने 1.5 करोड़ रुपये चावला परिवार को दे दिए।

Raipur Crime : 2022 में जब डॉक्टर ने अपनी रकम वापस मांगी तो मनोज चावला और उसके परिवार ने पैसा लौटाने से मना कर दिया। बार-बार मांगने पर एक एग्रीमेंट बनाया गया, जिसमें डॉक्टर को यह लिखित रूप में देना पड़ा कि वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। इसके बावजूद रकम वापस नहीं की गई।

Raipur Crime : परेशान होकर डॉक्टर ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मनोज चावला, चेतन चावला, खुशबू चावला और नैना चावला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने जानकारी दी कि एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।