Raipur Crime :पाकिस्तान से रायपुर तक ड्रग्स का जाल: 1 करोड़ की हेरोइन के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार, कमल विहार बना था सप्लाई-हब
Raipur Crime :रायपुर :रायपुर पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हेरोइन सप्लाई करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस अंतरराज्यीय गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य अंतरराष्ट्रीय सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी (गुरदासपुर, पंजाब) और रायपुर का मुख्य सरगना सुवित श्रीवास्तव शामिल है।
Raipur Crime :पुलिस ने इनके पास से 412.87 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये), कई मोबाइल फोन, क्रेटा कार, तौल मशीन, चांदी की रोल पेपर, हेरोइन पीने के उपकरण, एटीएम कार्ड और चेक बुक बरामद किए हैं।
Raipur Crime :गिरोह द्वारा हेरोइन की डिलीवरी वीडियो कॉल और लोकेशन शेयरिंग के जरिए की जा रही थी। जांच में करोड़ों के ट्रांजैक्शन और म्यूल अकाउंट्स के उपयोग की जानकारी सामने आई है।
Raipur Crime :पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क पाकिस्तान से हेरोइन प्राप्त कर पंजाब के माध्यम से भारत के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करता था। टिकरापारा के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान को गिरोह ने ड्रग्स सप्लाई का हब बना रखा था।
Raipur Crime :पूरे मामले में थाना टिकरापारा में NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रायपुर IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह की निगरानी में हुई इस कार्रवाई की सराहना करते हुए DGP ने टीम को इनाम देने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Raipur Crime :गिरफ्तार आरोपी
01. लवजीत सिंग उर्फ बंटी पिता सुच्चा सिंग उम्र 39 साल निवासी ग्राम माडी टाण्डा थाना गुमान जिला गुरदासपुर पंजाब।
02. सुवित श्रीवास्तव पिता सुबोध श्रीवास्तव उम्र 31 वर्ष निवासी दिग्विजय कॉलेज रोड महेश ज्वेलरी के बगल में थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव हाल पता गोमती विहार दुर्गा मंदिर के पास महावीर नगर थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर ।
03. अश्वन चंद्रवंशी पिता स्व. बिसहुआ राम चंद्रवंशी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम जामसरा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव। हाल पता – ई.डब्ल्यू.एस. ब्लॉक – बी मकान नंबर – 504 सेक्टर – 04 कमल विहार स्काई विला के सामने थाना टिकरापारा रायपुर।
04. लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव पिता सोरी लाल राघव उम्र 24 वर्ष निवासी अबाबा मोबाईल दुकान के पीछे सतनामी पारा थाना तेलीबांधा रायपुर।
05. अनिकेत मालाधरे पिता मनोज मालाधरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम तिरोड़ा थाना तिरोड़ा जिला गोंदिया महाराष्ट्र। हाल पता – श्रृष्टि प्लाजो के पास राजीव गांधी नगर अवंति विहार थाना खम्हारडीह रायपुर।
06. मनोज सेठ पिता उत्तर सेठ उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बलौदा थाना बलौदा जिला महासमुंद। हाल पता -श्रृष्टि प्लाजो के पास राजीव गांधी नगर अवंति विहार थाना खम्हारडीह रायपुर।
07. मुकेश सिंह पिता स्व. पुरूषोत्तम सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी बी 18ध्03 सेक्टर – 03 उदया सोसायटी टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर।
08. जुनैद खान उर्फ सैफ चिला पिता अब्दुल वकील उम्र 27 साल निवासी दरगाह के सामने मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर।
09. राजविंदर सिंह उर्फ राजू पिता नवनीत सिंह उम्र 30 साल निवासी न्यू मार्केट जिला सहकारी बैंक के पास पंखाजूर थाना पंखाजूर जिला कांकेर। हाल पता – इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस – 02 ब्लॉक -बी मकान नंबर 315 रायपुरा थाना डी.डी.नगर रायपुर।
Raipur Crime :श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा इस बड़ी कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय रायपुर रेंज को बधाई देते हुये प्रकरण में कार्य करने वाली टीम को ईनाम हेतु प्रतिवेदन प्रेषित करने निर्देशित किया गया है।