Raipur Crime

Raipur Crime:पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद, फिर पति ने घर में लगा दी आग, सिलेंडर फटा और सभी जलते हुए दौड़े

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

Raipur Crime:रायपुर : रायपुर के खमतराई क्षेत्र स्थित रामेश्वर नगर में एक पति-पत्नी के बीच विवाद के दौरान घटनाक्रम ने हिंसक मोड़ ले लिया। विवाद को शांत कराने के लिए पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया, लेकिन गुस्साए पति ने घर में आग लगा दी। आग सिलेंडर तक पहुंची और उसमें जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के बाद झगड़ा सुलझाने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों और तीन अन्य लोगों के कपड़े जल गए और वे जान बचाकर बाहर की ओर भागे। पुलिस के आने से पहले ही पत्नी अपने बच्चे को लेकर बाहर जा चुकी थी, जिससे वह हादसे से बच गई।

 

naidunia_image

 

Raipur Crime:धमाके के कारण पेट्रोलिंग स्टाफ के दो आरक्षकों, विकास सिंह और हेमंत गिलहरे, के अलावा तीन अन्य लोग भी झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में आग लगाने वाले पति, अमरेश्वर राव (40 वर्ष), की जलने से मौत हो गई। आग फैलने के बाद वह घर के अंदर ही फंसा हुआ था।

Raipur Crime:सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घर में तलाशी लेने पर अमरेश्वर राव का शव पाया गया।

 

Raipur Crime:जानकारी के अनुसार, अमरेश्वर और उसकी पत्नी संध्या के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसे देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया था। खमतराई थाने की पेट्रोलिंग और डायल-112 की टीम जब मौके पर पहुंची, तब तक संध्या अपने बच्चे को लेकर पड़ोसी के घर चली गई थी। पत्नी का कहना था कि पति ने उसे चाकू मारने की धमकी दी थी। जब वह पड़ोसी के घर पहुंची, तो अमरेश्वर गालियां देता रहा और पड़ोसियों की बातों को अनसुना कर दिया। इसी दौरान उसने आग लगा दी, और शंका जताई जा रही है कि उसने सिलेंडर का पाइप काटा था, जिससे धमाका हुआ। आग के कारण घर में रखा सामान, जैसे बाइक, कूलर, टीवी आदि, जलकर राख हो गया।