Raipur Crime: Khamtarai police arrested three accused brandishing sharp knives, case registered under Arms Act

Raipur Crime :खमतराई पुलिस ने तीन धारदार चाकू लहराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

Featured जुर्म

Raipur Crime :खमतराई पुलिस ने तीन धारदार चाकू लहराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

Raipur Crime :रायपुर। थाना खमतराई पुलिस ने 27 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज किया।

Raipur Crime :पहली गिरफ्तारी ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा पार्किंग नंबर 02 से हुई, जहां रोहित तिवारी (25) पिता देवेन्द्र प्रसाद तिवारी, निवासी ग्राम मुडिका, थाना बहरी, जिला सीधी (म.प्र.) को पकड़कर उसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया और अपराध क्रमांक 970/25 दर्ज किया गया।

Raipur Crime :दूसरी गिरफ्तारी उसी क्षेत्र की पार्किंग नंबर 03 से हुई। आरोपी विकलेश बेनिया (24) पिता उदय बेनिया, निवासी डब्ल्यूआरएस कालोनी, इन्द्रा नगर, रायपुर को पुलिस ने पकड़ा और उसके कब्जे से चाकू जब्त कर अपराध क्रमांक 971/25 दर्ज किया गया।

Raipur Crime :तीसरी गिरफ्तारी यातायात थाना भनपुरी बंजारी चौक के पास हुई। आरोपी शिवम दुबे (24) पिता नरेन्द्र दुबे, निवासी आदर्श चौक मकान नंबर 16/319, थाना कबीर नगर, रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया। इसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 972/25 पंजीबद्ध किया गया।

Raipur Crime :पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की गई है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Raipur Crime :नाम गिरफ्तार आरोपीगण

01. रोहित तिवारी पिता देवेन्द्र प्रसाद तिवारी उम्र 25 वर्ष साकिन स्थायी पता- ग्राम मुडिका थना बहरी जिला सीधी (म.प्र.). हाल पता ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा रायपुर।

02. विकलेश बेनिया पिता उदय बेनिया उम्र 24 वर्ष साकिन डब्ल्यूआरएस कालोनी इन्द्रा नगर थाना खमतराई रायपुर।

03. शिवम दुबे पिता नरेन्द्र दुबे उम्र 24 वर्ष साकिन आदर्श चौक मकान नम्बर 16/319 थाना कबीर नगर रायपुर।