Raipur Crime: Kharora police arrested the accused with illegal liquor, 40 quarters of country liquor seized

Raipur Crime : खरोरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार, 40 पौवा देशी मदिरा जब्त

Featured जुर्म

Raipur Crime : खरोरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार, 40 पौवा देशी मदिरा जब्त

Raipur Crime : रायपुर। थाना खरोरा पुलिस ने आज दिनांक 27/08/2025 को ग्राम सारागांव जोरा तालाब के पास अवैध शराब रखने के आरोप में रामअवतार साहू (39) पिता धनीराम साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक गुलाबी-सफेद थैले में रखी कुल 40 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब जब्त की गई। प्रत्येक पौवा में 180 मिलीलीटर शराब भरी हुई थी, जिससे कुल मात्रा 7 लीटर 200 मिलीलीटर बनी। जप्त शराब की कीमत लगभग 4,000 रुपये आंकी गई है।

Raipur Crime : मुखबीर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गवाहों के साथ रेड कर आरोपी को शराब के साथ पकड़ा। आरोपी से कागजात पेश करने को कहा गया, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपी रामअवतार साहू, निवासी सारागांव वार्ड क्रमांक 02, थाना खरोरा, जिला रायपुर है। इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।