Raipur Crime

Raipur Crime: ई रिक्शा में घूम घूमकर मोबाइल फोन लूट, एक नाबालिक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

Raipur Crime: रायपुर। रायपुर शहर के अलग अलग स्थानों से ई रिक्शा में घुम घुमकर मोबाईल फोन लूट/चोरी करने वाले गिरोह विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से 4 मोबाईल फोन लूट/चोरी किये है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मौके का फायदा उठाकर मोबाईल लूट/चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है।

Raipur Crime: आरोपियो/अपचारी के कब्जे से लूट की कुल 04 नग मोबाईल फोन जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 40,000/- रुपए है । आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 260/2024 धारा 392 भादवि. के तहत कार्यवाही की गई है ।

Raipur Crime: गिरफ्तार

01 -अनिकेत बेहरा पिता करन बेहरा उम्र 19 साल पता एसबीआई एटीएम के पास कालीबाड़ी ढाल के नीचे, थाना कोतवाली, रायपुर।

02.मन हरपाल पिता मंगल हरपाल उम्र 19 साल पता नेहरू नगर, थाना कोतवाली, रायपुर।

03.विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।