Good News : आज लोगों के मोबाइल में खुशियों की घंटी बजने वाली है। या यूं कहें तो पैसों की बरसात होने वाली है। और बरसात की और नहीं भपूेश बघेल सरकार करने जा रही है। छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार आज गोधन न्याय योजना की राशि का अंतरण करने जा रही है। जिसके तहत 20 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि आनलाईन सिस्टम से अंतरण करेंगे।
आपको बता दें कि राज्य सरकार 16 मई से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में पशुपालकों को 4.91 करोड़ रुपये गौठान समितियों को 8.98 करोड़ स्व सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रुपये लाभांश राशि का वितरण करेगी।
Good News : वहीं गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 15 मई 2023 की स्थिति में 518 करोड़ 71 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। 5 जून को 20.18 करोड़ रुपये का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 538 करोड़ 89 लाख रुपये हो जाएगा।
READ MORE: Maruti Suzuki : सभी गाड़ी को चटाया धूल, आ गया पैसा वसूल कार, जानिए फीचर्स व कीमत
Good News : छत्तीसगढ़ शासन की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना की शुरूआत 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व से हुई थी। इस योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रुपये किलो में गोबर की खरीदी तथा 4 रुपये लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है।
READ MORE: CG NEWS : होमगार्ड के जवानों को बड़ा तोहफा, मानदेय में की छह हजार से अधिक की बढ़ोतरी…