IED blast BREAKING:बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर IED ब्लास्ट हुआ है. जानकारी के मुताबिक IED ब्लास्ट से 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है । ये पूरा मामला बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र का है. जहां IED ब्लास्ट के चपेटे में 2 जवान आ गए है । बता दें कि घोर नक्सल प्रभावित टेकामेटा पहाड़ी के समीप सुबह लगभग 10:30 बजे एक आइईडी विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवानों घायल हो गए है। बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि की है। गंगालूर थाना क्षेत्र का मामला।
READ MORE: CG NEWS : होमगार्ड के जवानों को बड़ा तोहफा, मानदेय में की छह हजार से अधिक की बढ़ोतरी…
READ MORE: Maruti Suzuki : सभी गाड़ी को चटाया धूल, आ गया पैसा वसूल कार, जानिए फीचर्स व कीमत
IED blast BREAKING:जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह पुसनार कैंप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम एरिया डामिनेशन पर हिरोली की ओर निकली थी। सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास टेकामेटा पहाड़ी के समीप नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की जानकारी दी है।
READ MORE: Good News: लोगों के मोबाइल में बजने वाली है खुशियों की घंटी, ट्रांसफर होंगे 20 करोड़ लाख