Maruti Suzuki

Maruti Suzuki : सभी गाड़ी को चटाया धूल, आ गया पैसा वसूल कार, जानिए फीचर्स व कीमत

Featured ट्रेंडिंग देश-विदेश बिजनेस

 

Maruti Suzuki : वेटिंग पीरियड के चलते इसके कई ग्राहक अब टूट कर Maruti Fronx के तरफ जा रहे हैं. इतनी डिमांड है कि अभी बुक करने पर कंपनी इसे आपको 6 महीने बाद डिलीवर करेगी. हम बात कर रहे हैं मारुति की नई एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara की जो अपने फीचर्स और इंजन को लेकर सुर्खियों में है.

 

Maruti Suzuki
Maruti Suzuki

 

 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और तब से ही इसकी भारी डिमांड चल रही है. इसके वजह है इसका नया हाइब्रिड इंजन जो बेहतर परफॉरमेंस के साथ माइलेज भी शानदार देता है. इसके अलावा यह कार पॉवर, स्पेस और फीचर्स, हर मायने में ग्राहकों की जरूरत के अनुसार खरी उतर रही है. वहीं ग्रैंड विटारा के लंबे वेटिंग पीरियड का फायदा मारुति फ्रोंक्स को हो रहा है. कई लोग ग्रैंड विटारा की बुकिंग कैंसिल कर फ्रोंक्स या ब्रेजा को खरीद रहे हैं जिसकी वेटिंग पीरियड 1 महीने से भी कम है.

Maruti Suzuki :मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: इंजन

Maruti Suzuki :मारुति ने ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स मिलता है जबकि माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. इसके मैनुअल वैरिएंट में ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) का विकल्प भी मिलता है. कंपनी ग्रैंड विटारा के सभी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में 27.97 kmpl की माइलेज का दावा करती है, जो कि ARAI द्वारा प्रमाणित है. यह देश की सबसे फ्यूल एफिसिएंट यानी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी बन गई है.

 

READ MORE: CG road accident: बाल-बाल बचे थाना प्रभारी, देर रात पेट्रोलिंग के दौरान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

 

Maruti Suzuki :मिलते हैं शानदार फीचर्स

Maruti Suzuki : फीचर्स के लिहाज से भी मारुति ग्रैंड विटारा बेहद खास है. इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स समते कई खूबियां हैं. कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Maruti Suzuki :कितनी है कीमत?

Maruti Suzuki :मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये तक जाती है. यह कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के लिए है. कंपनी ने इसे सीएनजी में भी लॉन्च कर दिया है. सीएनजी वैरिएंट की कीमत 13.05 रुपये से शुरू होती है. जानकारी के मुताबिक, कुछ डीलरशिप पर ग्रैंड विटारा के लिए 6 महीने की वेटिंग चल रही है. यानी अगर आप इसे आज बुक करते हैं तो ये कार आपको 6 महीने बाद मिलेगी.

 

READ MORE: health camp: सियान सदन -आरडीए कालोनी टिकरापारा में विशाल निःशुल्क सीनियर सिटिज़न स्वास्थ्य शिविर का आयोजन